Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मैच ग्रीनपार्क में खेला गया। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिद्धार्थनगर को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पहले कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिद्धार्थनगर को 3-0 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार, उप्र वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार, धीरेंद्र सचान, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, सुरभित पांडे, आरके यादव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।