Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : गेंद और बल्ले से यूपी का दबदबा, बंगाल बैकफुट पर

Kanpur : गेंद और बल्ले से यूपी का दबदबा, बंगाल बैकफुट पर

Kanpur।  बीसीसीआई की कूच विहार ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल पर बढ़त बना ली। यूपी के गेंदबाजों ने पहले बंगाल की पूरी टीम को पहली पारी में 171 रन पर समेट दिया, इसके बाद बल्लेबाजों ने 45 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

बरेली स्थित एसआरएमएस क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में पहले दो दिन खराब मौसम के कारण खेल संभव नहीं हो सका। तीसरे दिन गुरुवार को मौसम साफ हुआ तो टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश ने पहले बंगाल को बल्लेबाजी के लिए उतारा। कप्तान के इस फैसले को यूपी के गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया।

बंगाल की टीम 33.1 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अभिप्रय बिश्वास ने 41 रन, आदित्य रॉय ने 40 रन और विराट चौहान ने 32 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी में रवि सैनी ने तीन विकेट झटके, जबकि भावी शर्मा, अयान अकरम और यश पंवार ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में अनमोल (68) और युवराज (75) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत 71 ओवर में आठ विकेट पर 216 रन बना लिए। इस तरह यूपी ने पहली पारी में 45 रन की बढ़त हासिल करते हुए मैच में बढ़त बना ली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर के. कृष्णा 15 रन और यश पंवार चार रन बनाकर नाबाद रहे।

बंगाल की ओर से गेंदबाजी में विराट चौहान ने पांच विकेट लिए, जबकि रोहित को दो और सिद्धार्थ घोष को एक विकेट मिला। पहली पारी की बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश ने इस मुकाबले में महत्वपूर्ण तीन अंक भी पक्के कर लिए।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...