स्पेशल तृतीय यूथ 50 बॉल्स क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप फाइनल में दिव्यांश साहू 79 रन और1 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई
Kanpur । स्पेशल तृतीय यूथ 50 बॉल्स क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 94 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही यूपी टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। जीत में दिव्यांश साहू 79 रन और1 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
भुवनेश्वर स्थित स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 बॉल्स में 101 रन बनाए। टीम के कप्तान दिव्यांश साहू ने मात्र 22 गेंदों में 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जवाब में मुंबई की पूरी टीम 23 बॉल्स में मात्र 6 रन पर ऑल आउट हो गई, तो गेंदबाज़ी में उत्कर्ष ने धारदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। समापन पर दिव्यांश साहू को टूर्नामेंट का “बेस्ट बैट्समैन”, जबकि जय कुमार को “बेस्ट बॉलर” के पुरस्कार से नवाज़ा गया। टीम की जीत में मुख्य कोच लेख चंद गुप्ता, सहायक कोच सौरभ नैन और टीम मैनेजर मूवीन खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समापन समारोह में टीम अध्यक्ष महेंद्र सिंह को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। 50 बॉल्स क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव व संस्थापक ईशान जैन ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी।