Kanpur। राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को कानपुर और गोरखपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें कानपुर ने गोरखपुर को नौ विकेट से करारी शिख्स्त
दी।
आजमगढ़ स्थित सुखदेव पहलवान स्टेडियम में खेले गए मैच में गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 116 रन बनाए। टीम से लोकेश शुक्ला ने 32, संदीप ने 30 रनबनाए, तो गेंदबाजी में कानपुर की ओर से प्रांजुल देव ने तीन, उत्कर्ष तिवारी, दिव्यांशु दो-दो विकेट और उत्कर्ष सिंह ने एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर ने 7.2 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाकर मैच जीता। जीत में उत्कर्ष तिवारी ने 64 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो वंश निगम ने 29 व तनिश राठौर ने 20 रन का योगदान दिया,तो गेंदबाजी में गोरखपुर की ओर से एकमात्र विकेट शहनवाज ने अपने नाम किया।
ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उत्कर्ष तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह जानकारी ग्रीनपार्क स्टेडियम के उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल ने दी।