Kanpur । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम सभा 28 सितम्बर को होगी। जिसकी घोषणा शनिवार को हुई। साथ ही इस एजीएम के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) भी अपनी वार्षिक आम सभा करायेगा। लखनऊ में शुक्रवार को यूपीसीए निदेशकों की हुई बैठक में एक माह का नोटीफिकेशन जारी हुआ।
जिसके मुताबिक चुनावी वर्ष में होने वाली एजीएम अक्टूबर में होगी। कंपनी एक्ट के नियमानुसार एजीएम से एक माह पहले सूचना देनी होती है। यूपीसीए के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में कल हुई बैठक में हमने इस वर्ष की एजीएम को लेकर भी चर्चा की। जिसकी संभावित तिथि दस से बीस अक्टूबर के मध्य प्रस्तावित है।
जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ले लिया जायेगा। इस बार यूपीसीए में चुनाव होने हैं। सभी पदों के लिए होने वाले चुनावों में अध्यक्ष डा. निधिपति सिंघानिया, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, संयुक्त सचिव रियासत अली और कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता को पुन: मनोनीत किये जाने की पूरी संभावना है।
वहीं सचिव अरविंद श्रीवास्तव का कार्यकाल पूरा होने के चलते इस वर्ष यूपीसीए को नया सचिव मिलेगा। नए सचिव को लेकर इस समय कई बड़े दावेदारों के नाम चर्चा में चल रहे हैं। हालांकि किसके सिर ताज सजेगा यह आने वाले दिनों में ही तय होगा।
—