Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने वर्ष 2026-27 में प्रस्तावित सभी क्रिकेट ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से यूपीसीए के आधिकारिक पोर्टल https://registration.upca.tv/ पर जाकर पंजीकरण कराना होगा।
पोर्टल पर पंजीकरण करते ही खिलाड़ी की यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी खुद तैयार हो जाएगी।यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि आवेदन के दौरान खिलाड़ी को अपना नाम, पता, पिता का नाम, आयु, जनपद और आयु वर्ग से जुड़ी पूरी जानकारी ऑनलाइन भरनी होगी। पंजीकरण शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसका ई-चालान पोर्टल से
प्राप्त होगा।
ई-चालान की प्रति निकालकर खिलाड़ी को जिला क्रिकेट संघ के चुन्नीगंज स्थित कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही
पंजीकरण के समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फोटो, आधार कार्ड और डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। यूपीसीए पोर्टल पर पंजीकरण की यह प्रक्रिया फिलहाल 15 दिनों तक जारी रहेगी।
नियमों के अनुसार खिलाड़ी एक से अधिक निर्धारित आयु वर्ग में पंजीकरण करा सकता है, लेकिन एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही खिलाड़ी का पंजीकरण मान्य होगा। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी जिला क्रिकेट संघ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


