50 बॉल्स क्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यूपी ने छत्तीसगढ़ को 87 रन से किया पराजित
Kanpur । स्पेशल खिलाड़ियों की तृतीय यूथ 50 बॉल्स क्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2025 में खेले गए मैच में यूपी ने छत्तीसगढ़ को 87 रन से पराजित किया। जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कानपुर के दिव्यांश साहू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भुवनेश्वर स्थित केटी ग्लोबल मैदान पर खेले गए मैच में यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 बॉल्स में तीन विकेट पर 119 रन बनाए।
इसमें कानपुर के दिव्यांश साहू ने 33 बॉल्स में तीन छक्कों व नौ चौकों की मदद से 64 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली,तो गेंदबाजी में छत्तीसगढ़ की ओर से अंकित,नमन व सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 50 बॉल्स में आठ विकेट पर 32 रन ही बना सकी।
टीम से सर्वाधिक 15 रन प्रियांश गौतम ने बनाए, तो गेंदबाजी में मृदुल मिश्रा ने चार, उत्कर्ष ने तीन व दक्ष ने एक को आउट किया। यह जानकारी 50 बॉल्स क्रिकेट एसोसिएशन, उप्र के अध्यक्ष महेेंद्र सिंह ने दी।