- पुणे में 21 नवंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में गाजियाबाद की नमिता सिंह संभालेंगी यूपी की कमान
Kanpur: पुणे में 21 नवंबर से शुरू हो रही बीसीसीआई अंडर-15 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने अपनी 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कूपर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में गाजियाबाद की नमिता सिंह को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं वाराणसी की आराध्या सिंह को उपकप्तान चुना गया है। टीम में कानपुर से एकमात्र खिलाड़ी प्रीति का चयन हुआ है। वहीं लखनऊ और की 6-6, वाराणसी, मेरठ की दो-दो, गाजियाबाद, इलाहाबाद, मुरादाबाद और बहराइच से एक-एक खिलाड़ी का चयन हुआ है। यूपी टीम 21 नवंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
यूपी अंडर-15 महिला टीम
नमिता सिंह (कप्तान, गाजियाबाद), आराध्या सिंह (उपकप्तान), आनया उपाध्याय (दोनों वाराणसी), घुन पिमोली, अविका जैन, जयश्री यादव, मुस्कान सक्सेना, शगुन यादव, अक्शा खान (सभी लखनऊ), आफरीन शमीम, गरिमा सिंह, कल्पना लोधी, याशिका, वैष्णवी पाल, वंशिका रघुवंशी (सभी आगरा), प्रीति (कानपुर), अविका शर्मा, प्रिया (दोनों मेरठ), भार्गवी पाण्डेय (इलाहाबाद), लवी पाल (मुरादाबाद), नुपुर पाण्डेय (बहराइच)।
https://parpanch.com/kanpur-green-park-to-host-up-vidarbha-match-in-cooch-behar-trophy/