Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले तीन सालों से चल रही यूपी टी-20 लीग की कमान इस बार कानपुर के डा.संजय कपूर को सौंपी गयी है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से आशीर्वाद लेने के बाद डा.कपूर ने कहा कि अब उनका पहला उद्देश्य यूपी टी-20 लीग को देश की सबसे बड़ी व नंबर-1 लीग बनाना है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि ग्रीनपार्क में वर्ष 2021 में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट, पिछले वर्ष भारत-बंगलादेश टेस्ट और इसी माह समाप्त हुए भारत-आस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज में डा. कपूर को वेन्यू डायरेक्टर बनाया गया। उनके माग्रदर्शन में कानपुर में हुए यह सभी मुकाबले ऐतिहासिक बन गए। क्योंकि वर्ष 2021 में जो टेस्ट हुआ वह भारतीय इतिहास का 500वां मैच था।
जिसमें सभी पूर्व भारतीय कप्तानों ने शिरकत की थी। इसके अलावा पिछले वर्ष भारत-बंगालदेश टेस्ट का ढाई दिन बारिश में धुल जाने के बावजूद टीम इंडिया ने यहां टेस्ट इतिहास की सबसे आक्रामक बल्लेबाजी कर जीत दर्ज की। इसी माह समाप्त हुए अनौपचारिक वनडे सीरीज में ग्रीनपार्क स्टेडियम हाउसफुल करने की चर्चा पूरे देश में अभी भी चल रही है।
मीडिया से बातचीत में डा.कपूर ने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने प्रदेश की पहली शहरी लीग का भी सफल आयोजन कराया। कानपुर प्रीमियर लीग में पूरे प्रदेश के स्टार खिलाड़़ी शामिल रहे जिन पर पैसो की बरसात हुई। उन्होंने कहा कि यूपी टी-20 लीग की मिली जिम्मेदारी उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज है। दर्शकों को इससे जोड़ना पहला मकसद है साथ ही इसमें कुछ नए प्रयोग भी करने होंगे जिससे पूरे देश में इसे सबसे बड़ा बनाया जाये।


