Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : यूपी टी-20 लीगः 45 खाली स्लॉट के लिए 18 को...

Kanpur : यूपी टी-20 लीगः 45 खाली स्लॉट के लिए 18 को लगेगी बोली

Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 जून को लखनऊ में होगी। जिसमें सभी छह टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगायेंगी। गौरतलब है कि यूपी लीग का पहला सीजन कानपुर और दूसरा लखनऊ में खेला गया था। इस बार तीसरा सीजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कानपुर और लखनऊ दोनों में खेला जायेगा।

 

 

 

जिसकी शुरुआत 23 अगस्त से होनी प्रस्तावित है।
पिछले वर्ष मेगा नीलामी में 171 खिलाड़ियों में 91 को खरीदा गया था। तीसरे सीजन के लिए छह फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 63 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अब 45 खिलाड़ियों को वह बोली लगाकर खरीदेंगी।

 

 

 

रिटेन किये गये खिलाड़ियों में गोरखपुर लॉयंस, लखनऊ फॉल्कंस, मेरठ मेवरिक्स ने सर्वाधिक 12-12 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है वहीं कानपुर सुपरस्टार और नोएडा सुपरकिंग्स ने 10-10 तथा काशी रुद्रास ने सात खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी नीलामी से रखे जाते हैं, जिसके तहत उन्हें अब अपने ख़ाली स्लॉट भरने होंगे।

 

 

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि लखनऊ में 18 जून को होने वाली नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जो जल्द फ़ाइनल कर ली जायेगी। साथ ही नीलामी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। इसकी तैयारियां चल रही है।

 

 

रिटेन किये गए खिलाड़ी
1 – गोरखपुर लॉयंसः अब्दुल रहमान, अक्षदीप नाथ, अंकित चौधरी, आर्यन जुयाल, ध्रुव जुरेल, हरदीप सिंह, रोहित द्विवेदी, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, विजय यादव, विशाल निषाद, यश दयाल।

 

 

2 – कानपुर सुपरस्टार्सः आंकिब खान, अभिषेक पाण्डेय, आदर्श सिंह, मोरिसन खान, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, समीर रिज़वी, शौर्य सिंह, शुभम मिश्रा, विनीत पतवार।
3 – काशी रुद्रासः अमर चौधरी, अर्णव बालियान, करन शर्मा, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार, यशोवर्द्धन सिंह।

 

 

4 – लखनऊ फॉल्कंसः आराध्य यादव, अभिनंदन सिंह, अक्षु बाजवा, भुवनेश्वर कुमार, किशन कुमार सिंह, कृतज्ञ कुमार सिंह, पर्व सिंह, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, विपराज निगम, प्रांजल सैनी।

 

 

5 – मेरठ मेवरिक्सः अक्षय दुबे, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, रजत सनसेरवाल, रिंकू सिंह, रितिक वत्स, रितुराज शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, विजय कुमार, विशाल चौधरी, यश गर्ग, जीशान अंसारी।

 

6 – नोएडा किंग्सः आदित्य शर्मा, अजय कुमार, काव्य तेवतिया, कुणाल त्यागी, मोहम्मद अमान, मोहम्मद शारिम, नमन तिवारी, प्रशांतवीर, प्रियांशु पाण्डेय, राहुल राजपाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...