Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोएिशन (यूपीसीए) द्वारा करायी जा रही यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन अपने अंतिम पड़ाव में है। छह टीमों के बीच खेले गए लीग मैचों के बाद चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं। जिसमें पहले सीजन की विजेता काशी रुद्रास ने 14 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया।
वहीं गत विजेता मेरठ मेवरिक्स 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इन दोनों टीमों के मध्य बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला क्वालीफायर मुकाबला दोपहर तीन बजे से खेला जायेगा। वहीं लीग मैचों में दस-दस अंकों के साथ तीसरे व चौथे स्थान स्थान पर रही मेजबान लखनऊ फॉल्कंस और गोरखपुर लॉयंस के मध्य एलिमिनेटर मुकाबला सायं 7.30 बजे खेला जायेगा।
इस मैच की विजेता टीम को गुरुवार को क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम के साथ खेलना होगा। टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को खेला जाना है। लीग से बाहर होने वाली दो टीमों में नोएडा सुपरकिंग्स आठ अंक लेकर पांचवें तथा गत उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स छह अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर रही।