Kanpur । यूपी टी-20 लीग सीजन-3 में बुधवार को खेले गये पहले क्वालीफायर में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लखनऊ में खेला गया मुकाबला पिछले दोनों सीजन की विजेताओं के बीच था जिसमें पहले सीजन की चैम्पियन काशी टीम ने बाजी मारते हुए दूसरी बार खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा दिये हैं।
वहीं मेरठ की टीम अब कल होने वाले क्वालीफायर-2 में खिताब की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी।इकाना स्टेडियम में आज खेले गये मुकाबले में काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से कप्तान करन शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए वहीं उवैश अहमद ने 28 और अभिषेक गोस्वामी ने 27 रन बनाए।
मेरठ से जीशान अंसारी और विशाल चौधरी ने 3-3 और कप्तान रिंकू सिंह ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम रितुराज शर्मा की 65 और रिंकू सिंह की 40 रनों की शानदार पारियों के बावजूद निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 161 रन ही बना सकी। काशी की जीत में शिवम मावी ने दो, सुनील कुमार और करन शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
—