Kanpur । यूपी टी-20 लीग में प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही कानपुर सुपरस्टार की टीम का सामना गुरुवार को मेज़बान लखनऊ फॉल्कंस से होना है। शुरुआती पाँच मुक़ाबले हारने के बाद कानपुर ने वापसी करते हुए लगातार दो जीत हासिल कर सात मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष चार पायदान के लिए अपनी उम्मीदें क़ायम रखी है।
हालाँकि शेष तीन मुक़ाबलों में एक भी हार उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी। इसलिए टीम के सभी मैच अब करो या मरो की स्थिति वाले बन गए हैं । दूसरी तरफ़ लखनऊ टीम की स्थिति भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं है । बुधवार को मेरठ मेवरिक्स से मिली करारी हार के बाद लखनऊ सात मैचों में चार हार व तीन जीत के साथ छह अंक लेकर संघर्ष कर रही है।
ऐसे में कल कानपुर से होने वाले मुक़ाबले में यदि वह हारती है तो उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगेगा। इस सीजन को देखा जाये तो कानपुर टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। आदर्श सिंह, कप्तान समीर रिज़वी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। गेंदबाज़ों में भी शुभम मिश्रा और विनीत पवार के अलावा सभी ने निराश किया है।
लिहाज़ा टीम को यदि लीग में बने रहना है तो प्रत्येक खिलाड़ी को अपना पूरा ज़ोर दिखाना होगा। कल कानपुर और लखनऊ का मुक़ाबला पहले सत्र में खेला जायेगा।