अंजलि सिंह के हरफनमौला खेल के दम पर सीनियर महिला टीम ने केरल को 19 रनों से हराया
Kanpur। बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं की शुरुआत बुधवार से महिला टी-20 ट्रॉफी से हुई जिसमें उत्तर प्रदेश की छोरियों ने केरल को 19 रनों से हराकर विजयी आगाज किया। वहीं अंडर-19 पुरुष वर्ग में खेले जाने वाली वीनू माकड ट्रॉफी गुरुवार से शुरू होगी।
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आज खेले गये मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन बनाने के बाद केरल की टीम को 18.2 ओवर में 88 रनों पर समेटकर 19 रनों की शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से चौथे पायदान पर उतरी अंजलि सिंह ने 18 गेंदों में नाबाद 31 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा टीम से कप्तान सोनाली सिंह ने 22, निशु चौधरी ने 19, संपदा दीक्षित ने 15 और निशी कश्यप ने 11 रनों का योगदान किया। केरल से सर्वाधिक तीन विकेट सलोनी डंगोरे ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम सोनम यादव (13/3), अर्चना देवी व अंजलि सिंह (दोनों 15-15 रन देकर 2-2 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 88 रनों पर ढेर हो गयी। केरल की तरफ से दृष्या ने सर्वाधिक 35, कप्तान सजना ने 12 तथा आशा ने दस रनों का योगदान किया।
शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई का स्कोर नहीं हासिल कर सका। यूपी से नाबाद 31 और दो विकेट लेने के लिए अंजलि सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।