सौराष्ट्र को मात्र 59 रनों पर ढेर कर 91 रनों से जीता मुकाबला
Kanpur। जीत के रथ पर सवार उत्तर प्रदेश की युवा महिला टीम ने बुधवार को सौराष्ट्र को 91 रनों से रौंदकर बीसीसीआई की अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी में विजयी हैट्रिक लगायी। रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में हुए मुकाबले में उप्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रनों का स्कोर बनाने के बाद सौराष्ट्र को 17.3 ओवर में मात्र 59 रनों पर ढेर करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ उप्र एलीट ग्रुप बी में लगातार तीन जीत के साथ 12 अंक लेते हुए पहले स्थान पर काबिज है। वहीं सौराष्ट्र की यह तीन मैचों में दूसरी शिकस्त रही।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उप्र टीम ने ओपनर शशि बालन के शानदार अर्द्धशतक के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रनों का स्कोर बनाया।
शशि ने 41 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा शुभ चौधरी ने 35, भारती सिंह ने 14 और निशा वर्मा ने 10 रनों का योगदान किया। सौराष्ट्र से सलोनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट लिए वहीं दो विकेट अवनी चावडा़ ने झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्री की पूरी टीम सुप्रिया अरेला, चांदनी शर्मा और भारती सिंह (तीनों 3-3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 17.3 ओवर में मात्र 59 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से सर्वाधिक 19 रन कप्तान सलोनी ने बनाए वहीं हिमांशी राठौर 11 रन बनाकर टीम से दूसरी दहाई का स्कोर पहुंचाने वाली बल्लेबाज रहीं।


