Kanpur । 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 28 से 31 मार्च तक मोरनी हिल पंचकूला हरियाणा में किया जाएगा। चैंपियनशिप के लिए सोमवार को उप्र की साइकिलिंग टीम की घोषणा ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर की गई।
उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने पुरुष, महिला और यूथ वर्ग के लिए खिलाड़ी चुने गए।
पुरुष वर्ग में लखनऊ के विवेक राय, रवि सिंह, राम सिंह, उन्नाव के हिमांशु गुप्ता, अयोध्या के राहुल कुमार, शिवम मौर्या, मथुरा के गोपाल दागर, सहारनपुर के सत्यम कुमार, बालक वर्ग में लखनऊ के प्रियांशु, मेरठ के अतुल चौधरी, यूथ वर्ग में लखनऊ के विनीत कश्यप और काव्या चितरांश, महिला वर्ग में लखनऊ की पवित्रा अरोड़ा, कुसुमलता राठौर, सहारनपुर की चांदनी का उप्र की टीम में चयन हुआ है।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उप्र की टीम का कोच अयोध्या के अवधेश कुमार विश्वकर्मा को और मैनेजर प्रयागराज के शुभम गुप्ता को बनाया गया है। वहीं, साइकिलिंग फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से शहर के आरके गुप्ता को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है।