Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलKanpur : यू पी-छत्तीसगढ़ मैच ड्रा की ओर

Kanpur : यू पी-छत्तीसगढ़ मैच ड्रा की ओर

Kanpur : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में तीसरा दिन पूरी तरह से मेहमान टीम छत्तीसगढ़ के लिए रहा। जहां उसने सुबह के सत्र में यूपी के दो विकेट जल्द ही झटकाए। इसके बाद उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 74 ओवर में 4 विकेट पर 240 रन बनाकर 237 रन की बढ़त भी यूपी टीम पर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऐसे में यदि चौथे दिन यूपी ने छत्तीसगढ़ को जल्द ही नहीं आउट किया, तो यह मैच ड्रा रहेगा। इससे पहले तीसरे दिन यूपी की टीम ने दूसरे दिन के खेल 255 रन में 12 रन जोड़कर पहली पारी में 81.4 ओवर में 267 रन पर आउटल हो गई। हालांकि, यूपी ने पहली पारी में तीन रन की बढ़त हासिल कर ड्रा मैच में भी आधिक अंक पाने का हक पा लिया है।

#kanpur

इससे पहले तीसरे दिन 255 रन से आगे खेलने उतरी यूपी की टीम ने अभी 12 रन की जोड़े थे कि आयुष ने विजय कुमार (1) को बोल्ड कर नौवां झटका दिया। जबकि, अगली ही गेंद पर आयुष ने कुनाल त्यागी (0) को भी बोल्ड कर यूपी की पूरी पारी 81.4 ओवर में 267 रन पर समेट ली। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 15 रन के योग पर विजय कुमार ने शोभित शर्मा (12) को बोल्ड कर छत्तीसगढ़ को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अभिजीत ने आशीष कुमार के साथ मिलकर कुछ अच्छे शार्ट लगाए, लेकिन विजय कुमार ने अभिजीत (9) के रूप में छत्तीसगढ़ को दूसरा झटका दिया, उनका कैच आराध्य ने पकड़ा। फिर आशीष का साथ देने आए कीवनूर सिंह ने टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन, छत्तीसगढ़ का तीसरा विकेट कीवनूर (12) के रूप में प्रशांवीर ने एलबीडब्ल्यू कर चटकाया। उस समय टीम का स्कोर 57 रन था। इसके बाद सलामी बल्लेबाजी आशीष का साथ देने आए पहली पारी में शतक लगाने वाले हर्ष साहू ने मिलकर मैदान के चारों ओर शार्ट लगाए। हर्ष साहू ने तेजी से खेलते हुए दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक पूरा किया। हर्ष साहू व आशीष ने मिलकर छत्तीसगढ़ के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा। दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी भी हुई, इस साझेदारी को कुनाल ने आशीष कुमार (59) को विकेटकीपर आराध्य के हाथों कैच करवाकर तोड़ा।

#kanpur

उस समय छत्तीसगढ़ का स्कोर 130 रन था। इसके बाद हर्ष साहू व दीपक यादव ने मिलकर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी के गेंदबाजों को और विकेट नहीं लेने दिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर छत्तीसगढ़ की टीम ने 74 ओवर में 4 विकेट पर 240 रन बना लिए थे और उसकी यूपी पर 237 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हो गई है। जबकि, हर्ष साहू (89) और दीपक यादव (48) रन नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। यूपी से दूसरी पारी में विजय कुमार ने दो, कुनाल त्यागी और प्रशांतवीर ने एक-एक विकेट झटका।

#kanpur

https://parpanch.com/kanpur-vssd-and-jagran-stand-first-in-inter-college-chess/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...