Kanpur । सीआईएससीई रीजनल हैंडबॉल टूर्नामेंट दो से तीन अगस्त को गोरखपुर स्थित स्टेडियम में हुआ।
इसमें कानपुर के यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
इसके साथ ही विजेता टीम के आठ खिलाड़ियों का चयन
राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ है, जो सिंतबर में गोरखपुर में खेला जाएगा। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. इंद्रमोहन रोहतगी, महासचिव रोचक रोहतगी और प्रधानाचार्या ज्योति दास ने टीम के विजेता टीम के खिलाड़ियों, मैनेजर विजय श्रीवास्तव, कोच आनन्द उपाध्याय को बधाई देने के साथ ही भविष्य के टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी।