Kanpur । यूनाइटेड चैंपियंस लीग के लीग मुकाबले में एस्पिरिस यूसीएल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पिच रेडर्स को 54 रनों से पराजित कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में शादाब वारसी की विस्फोटक बल्लेबाजी ने एस्पिरिस की जीत की कहानी लिखी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्पिरिस यूसीएल ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 190 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत हालांकि बेहद खराब रही और कप्तान शहंशाह आलम खाता भी नहीं खोल सके। चेतन सिंह भी जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शादाब वारसी ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की।
शादाब ने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 86 ठोंके, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ऋषभ उत्तम ने 40 रन और अंत में सयान सिद्दीकी ने नाबाद 32 रनों की तेज पारी खेलकर स्कोर को 190 तक पहुंचाया। पिच रेडर्स की ओर से आर्यन दावरानी को 4,जबकि साहिल झा और शिवांशु दीक्षित को 2-2 विकेट मिले।
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिच रेडर्स की शुरुआत लड़खड़ा गई।
टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटते रहे। सिद्धांत कपूर और शिवांशु दीक्षित ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। अंत में पूरी टीम 22.4 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। एस्पिरिस की ओर से साहिल टुटेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि चेतन सिंह ने भी 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।


