Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : यूनाइटेड चैंपियंस लीग_ माइटी मावेरिक्स, टी केयर टाइटंस और ऑरेंज...

Kanpur : यूनाइटेड चैंपियंस लीग_ माइटी मावेरिक्स, टी केयर टाइटंस और ऑरेंज आर्मी ने दिखाया दम

Kanpur । यूनाइटेड चैंपियंस लीग के तहत रविवार को शहर के विभिन्न मैदानों पर खेले गए तीन मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। हर मैच में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दिन के मुकाबलों में माइटी मावेरिक्स, टी केयर टाइटंस और ऑरेंज आर्मी की टीमों ने शानदार जीत हासिल की और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की।

पहले मुकाबले में कानपुर साउथ ग्राउंड पर माइटी मावेरिक्स ने सुविधा ट्रैवल्स को सात विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मावेरिक्स की टीम ने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 23.2 ओवर में 127 रनों पर समेट दिया। सुविधा ट्रैवल्स की ओर से आशीष लालवानी ने 27, अंश खत्री ने 22 और रितेश शर्मा ने 19 रन बनाए।

मावेरिक्स की ओर से राज सचान, गौरव सचान और गोलू ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत की नींव रखी। लक्ष्य का पीछा करते हुए मावेरिक्स के ओपनर देवेश तिवारी और रोहित धवन ने शानदार साझेदारी करते हुए मात्र 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। देवेश ने नाबाद 61 जबकि रोहित ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली।

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) का पुरस्कार देवेश तिवारी को मिला, वहीं रोहित धवन को बेस्ट बैट्समैन और राज सचान को बेस्ट बॉलर चुना गया। तरनजीत सिंह को फाइटर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

दूसरे मुकाबले में ओईएफ क्रिकेट स्टेडियम पर टी केयर टाइटंस और फ्रेंड्स टीम आमने-सामने थीं। फ्रेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। टाइटंस ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बनाए, जिसमें निष्कर्ष ने 31, मोर्कल ने नाबाद 28 और कोक क्लार्क ने 23 रनों का योगदान दिया। फ्रेंड्स की ओर से रमन भुल्लर, सुमित गुलाटी और तरुण आनंद ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में फ्रेंड्स की पूरी टीम 22.5 ओवर में 78 रन पर ढेर हो गई। तरुण आनंद ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, लेकिन मोर्कल की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख टाइटंस की ओर मोड़ दिया। उन्होंने चार विकेट लेकर जीत पक्की की। मोर्कल को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइटर ऑफ द मैच तरुण आनंद रहे, जबकि बेस्ट बैट्समैन निष्कर्ष और बेस्ट बॉलर अक्षय को घोषित किया गया।

तीसरे और दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में लॉर्ड्स मैदान पर ऑरेंज आर्मी ने कानपुर हीरोज को 29 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज आर्मी ने 29.5 ओवर में 167 रन बनाए। टीम की ओर से विकास सिंह ने 76 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अमित करमचंद ने 34 और हिमांशु ने 25 रन जोड़े।

कानपुर हीरोज की ओर से हर्षित गुप्ता ने चार, रोहित तिवारी ने तीन और दीपक कुमार ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर हीरोज की टीम 27.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। अभय यादव ने नाबाद 38, अमन ने 37 और रिंकू ने 22 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

ऑरेंज आर्मी के विकास सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अमन को बेस्ट बैट्समैन, रोहित तिवारी को बेस्ट बॉलर और हर्षित गुप्ता को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...