Thursday, December 11, 2025
HomeखेलKanpur : अंडर-19 वुमंस सुपर लीग: यूपी टीम में कानपुर की तीन...

Kanpur : अंडर-19 वुमंस सुपर लीग: यूपी टीम में कानपुर की तीन बेटियों को जगह

Kanpur। बड़ोदरा में अंडर-19 वुमंस वनडे सुपर लीग एलीट ग्रुप-ए के मुकाबले 13 दिसंबर से खेले जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा गुरुवार को हुई। इसमें टीम की कप्तान गाजियाबाद की खुशी त्यागी को और उपकप्तान लखनऊ की शशि बालन को सौंपी गई है। जबकि टीम में कानपुर की तीन खिलाड़ियों शिबू सिंह पाल, सिद्धि मिश्रा, विदुषी मिश्रा को स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश का पहला मैच 13 दिसंबर को तमिलनाडु के खिलाफ खेला जाएगा।

चयनित खिलाड़ी अंडर-19 यूपी महिला टीम:::
गाजियाबाद से खुशी त्यागी (कप्तान), लखनऊ से शशि बालन (उपकप्तान), चांदनी शर्मा, प्रियांशी यादव, आरिशा मुस्तफा, सहारनपुर से मनीषा चौधरी, कुमारी दिशा, आगरा से विकेटकीपर सान्वी भाटिया, श्वेता सिंह, सप्रिया अरेला, बुलंदशहर से कात्यायनी, इलाहाबाद से कात्यायनी पाठक, कानपुर से शिबू सिंह पाल, विदुषी मिश्रा, मेरठ से जान्ह्ववी बालियान, पलक सिंह, ज्योति बालियान को शामिल किया गया है। तो नेट बल्लेबाज के रूप में मेरठ की रिया भारती, सहारनपुर की वंशिका सेवेराम, गाजियाबाद की शारण्य टंडन, मेरठ की मिष्ठी चौधरी, नेट बॉलर के रूप में आगरा की भारती सिंह, कानपुर की सिद्धि मिश्रा को चुना गया है। टीम के साथ कोच पारुल चौधरी, सहायक कोच शेफाली साहू, फिजियो शिवप्रिया पांडेय, मैनेजर डॉ. शिवानी लाल-सायमा अली को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...