Kanpur । कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं क्षेत्रीय खेल निदेशालय कानपुर के द्वारा 5 जून से 8 जून तक ग्रीन पार्क के हर्ष तिवारी बहुद्देशीय हॉल में उत्तर प्रदेश स्टेट अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।
एक लाख रुपए कैश प्राइज मनी वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। लखनऊ के अजय सिंह मुख्य निर्णायक होंगे।
प्रेस वार्ता में अरूण पाठक एमएलसी, जिला संघ के अध्यक्ष डा एके अग्रवाल, सचिव डीपी सिंह, महीप सक्सेना, संजीव पाठक, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, अरुण दुबे, केशव द्विवेदी, आशीष गौर, अमित त्रिपाठी, आयुष पटेल उपस्थित रहे।