Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, में राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वाधान में उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विवि के सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल में हुए कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में देश भर के शिक्षण संस्थान डिजिटल माध्यम से जुडे रहे तथा उन्होने उद्यमिता के प्रोत्साहन पर जोर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने अतिथियों एवं शिक्षकों संग दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन की डायरेक्टर व डीन डॉ शिल्पा देशपांडे कायस्था ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि स्टार्टअप के लिए आइडिया सबके पास होता हैं लेकिन डर की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते है।
ऐसे में संस्थानों को चाहिए वह अपने स्टूडेंट्स और उन सभी को प्रोत्साहित करें जिनके पास कुछ नया करने का आइडिया है। साथ उन्होनें कहा कि भारत में व्यवसाय और स्टार्टअप्स को बढ़ाने में समाज की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित करते हुए कहां की यदि आपको असफलता मिलती है तो घबराने की जरूरत नहीं है असफलता से ही हम आगे बढ़ सकते हैं। असफल व्यक्ति ही सफलता की दिशा में आगे बढ़ता है। उन्होंने बताया कि सीएसजेएमयू उद्यमिता के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित कर रहा हैं। छात्रों को इस क्षेत्र में आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन में हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। छात्र अपने इनोवेटिव आईडिया लेकर कभी भी यहां आ सकते है। इस मौके पर anikarth ventures से आरती गुप्ता ने कहा कि आज के समय में भारत इनोवेशन और स्टार्टअप्स के जरिए विश्व पटेल पर पहचाना जा रहा है और उन्होने छात्रों से कहा कि यदि आप पैसा कमाने चाहते हैं तो केवल नौकरी से काम नहीं चलेगा आपको अपना स्वयं का व्यवसाय करना पड़ेगा। और उन्होंने महिलाओं को इस क्षेत्र में आने पर जोर दिया। Jet knitwears के सीएमडी बलराम नरूला ने छात्रों को आश्वास दिया कि वे अर्ली स्टेज के स्टार्टअप को हर तरह से आगे बढ़ने में मदद करेंगे और Sr. VP Provincial Industries Association से अतुल सेठ ने कहा कि सबके सम्बोधन में बताया कि 2016 के बाद 1 लाख 57 हजार स्टार्टअप्स रजिस्टर हुए है और लगभग 100 स्टार्टअप यूनिकॉर्न स्टार्टअप के रूप में चल रहे हैं और उन्होंने कहा कि इसमें से कई स्टार्टअप्स ग्रामीणांचल से हैं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इनोवेशन सेल के प्रतिनिधि योगेश ब्रह्मशंकर, CSJMIF के सीईओ विवेक मिश्रा, डायरेक्टर डॉ सुधांशु राय, डॉ विवेक सिंह सचान, डॉ दिव्यांशु, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉ संदेश गुप्ता, इन्क्यूबेशन मैनेजर अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।।
”
ईजी होम” स्टार्टअप के माध्यम से घर बैठे बना सकेंगे घर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर में आयोजित उद्यमोत्सव 2025 में आए मोहम्मद सलमान खान, “ईजी होम” के संस्थापक और सीईओ, ने कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। उनका प्लेटफॉर्म “ईजी होम” कस्टमर्स को एक ऐसे टेक्नोलॉजी-आधारित अनुभव का मौका देता है, जो उन्हें घर बैठे ही अपने घर को बनाने की प्रक्रिया को सुलभ और परेशानी-मुक्त बनाता है। सलमान ने बताया कि कस्टमर्स को भूमि खरीद से लेकर कंस्ट्रक्शन तक की सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलें, जिससे उनके समय और प्रयास की बचत हो सके उनका यही प्रयास हैं।
सलमान ने बताया कि “हमारा उद्देश्य कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में एक ऐसा बदलाव लाना है, जहां लोगों को एक पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी अनुभव मिले। हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कस्टमर्स को घर बनाने की प्रक्रिया में हर कदम पर सुविधा प्रदान करना चाहते हैं।”
“रिलीफ” स्टार्टअप से कृति ने शुरू किया महिलाओं के मासिक धर्म उत्पादों में क्रांति का सफर*
कानपुर में उद्यमोत्सव 2025 में झारखंड के पलामू डिस्ट्रिक्ट से आई कृति ने “रिलीफ” नामक स्टार्टअप के माध्यम से महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं का समाधान ढूंढने का संकल्प लिया है। एक महिला के रूप में उन्होंने महसूस किया कि मासिक धर्म उत्पादों की गुणवत्ता और उनके पर्यावरणीय प्रभाव पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। यही सोच कृति के दिमाग में एक नया विचार लेकर आई, जो अब महिलाओं के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है।