Kanpur । शहर की मेजबानी में तीन और चार सितंबर को होने वाले दिव्यांग यूपी टी-20 लीग का ट्राफी अनावरण द स्पोर्ट्स हब में दो सितंबर को किया जाएगा। इसमें लीग में शामिल कानपुर, मेरठ और काशी टीम के खिलाड़ी और प्रयोजक शामिल होंगे। लीग में कई भारतीय दिव्यांग टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
दिव्यांग क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट का रोमांच देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचेंगे।उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन के मुकाबले आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में कराए जाएंगे। इसमें कानपुर, मेरठ और काशी की टीम के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे।
पिछले सप्ताह एसोसिएशन की ओर से कानपुर दिव्यांग वारियर्स, मेरठ दिव्यांग किंग्स और काशी दिव्यांग रुद्रास टीम के खिलाड़ियों के नाम घोषित भी किए जा चुके हैं। एसोसिएशन के राहुल सिंह ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट के लिए शहरवासियों का उत्साह दिख रहा है।
तीन और चार सितंबर को क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा स्टेडियम में लगेगा। इसमें देश के जाने-माने दिव्यांग क्रिकेटरों के बीच मेरठ की टीम से अर्सलान भी खेलेंगे। जो बचपन से दोनों हाथ से दिव्यांग हैं और अब क्रिकेट के क्षेत्र में खुद को साबित कर रहे हैं। कासगंज निवासी युवा दिव्यांग क्रिकेटर पर सबकी नजर रहेगी।