Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के ट्रायल की तिथियां घोषित की गई हैं। ग्रीन पार्क की क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने बताया कि 17 खेलों के जिला और मंडलस्तरीय ट्रायल ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे।
जबकि कैरम का स्टेट ट्रायल मेजबान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को होने वाले जिलास्तरीय ट्रायल में टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट और हाकी में नौकरीपेशा खिलाड़ी दम दिखाकर 12 और 13 अगस्त को होने वाले मंडलस्तरीय ट्रायल के लिए जगह पक्की करेंगे। मंडलस्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 20 और 21 अगस्त को प्रदेशस्तरीय ट्रायल का हिस्साबनेंगे।
जिसका आयोजन अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, सीतापुर, कानपुर, लखनऊ, बलिया, गाजियाबाद, आजमगढ़ और रामपुर में होंगे। इसमें नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग, अध्यापक सहित कई विभाग हिस्सा लेंगे।