Kanpur ।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 जनवरी को मेरठ स्थित स्पोट्र्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें कानपुर मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल 15 जनवरी को उदयपुर लाल्हेपुर स्थित राज नारायण खेल विकास संस्थान में होगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में दो वगों में मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें फ्री स्टाइल में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 125 किग्रा भार वर्ग के लिए ट्रायल होगा। जबकि, ग्रीको रोमन स्टाइल में 55, 60, 63, 67, 72. 77 82, 87, 97, 130 किग्रा. भार वर्ग में ट्रायल लिया जाएगा।
जिला स्तरीय ट्रायल 15 जनवरी को सुबह दस बजे और मंडल स्तरीय ट्रायल दोपहर तीन बजे से लिया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए ग्रीनपार्क के कुश्ती कोच राम सजन यादव से मोबाइल नंबर 7376320148 पर सपर्क कर सकते हैं। वहीं, प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर वालक कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी को गोरखपुर के स्पोट्र्स स्टेडियम में होगी। इसके लिए भी जिला स्तरीय ट्रायल सुबह दस चने और महल स्तरीय दोपहर तीन बजे से 22 जनवरी को उदयपुर लाल्हेपुर स्थित राज नारायण खेल विकास संस्थान में होगा। इसमें फ्री स्टाइल वर्ग में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किया, और ग्रीको रोमन स्टाइल भार वर्ग में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 ट्रायल देंगे