Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए ट्रायल नौ से 11 मई तक चलेंगे। ट्रायल किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर सुबह छह बजे से प्रारंभ होंगे।
यह जानकारी आयोजन मंत्री अमित मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने अपने बैच छह मई को प्राप्त किए हैं, उनका ट्रायल पहले दिन होगा। इसके बाद
नगर के बाहर के खिलाड़ी अपना ट्रायल 11 मई तक दे पाएंगे। पहले दिन 228 खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बैच दिए गए हैं।
केसीए के चयनकत्र्ता विकास यादव, राकेश तिवारी, इंद्रपाल सिंह, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।