Kanpur।खेल निदेशालय यूपी और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी से 1 मार्च तक सबजूनियर अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता होगी।मेरठ के स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए टीम का जिला स्तर पर ट्रायल 17 फरवरी को और मंडल स्तर पर 18 फरवरी को दोपहर दो बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा,फिर कानपुर टीम चुनी जाएगी।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए सुनील कुमार और शरद जैसवाल से संपर्क कर सकते हैं।वहीं, सीनियर अंतर मंडलीय स्टेट महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 21 से 28 फरवरी तक बस्ती में होगी। इसके लिए कानपुर टीम का मंडल स्तरीय ट्रायल 17 फरवरी को ग्रीनपार्क में दोपहर तीन बजे से लिया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डीबी थापा से संपर्क कर सकते हैं।