Kanpur । जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के तत्वावधान में 60वीं उत्तर प्रदेश ओपन जूनियर एथलेटिक्स मीट (महिला व पुरुष) के लिए टीम चयन ट्रायल का आयोजन 7 सितम्बर 2025 रविवार को किया जाएगा। ट्रायल का आयोजन सुबह 9 बजे से नौबस्ता स्थित कानपुर डिफेंस एकेडमी में होगा। यह मीट 14 से 16 सितम्बर तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में अंडर-23, अंडर-20, अंडर-18, अंडर-16 एवं अंडर-14 आयु वर्ग की स्पर्धाएँ होंगी। इच्छुक खिलाड़ी आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र (नगर निगम ने जारी व मान्यता प्राप्त बोर्ड का) लेकर ट्रायल में भाग ले सकते हैं। इसमें केवल कानपुर नगर के खिलाड़ी ही अधिकृत होंगे।
ट्रायल निशुल्क रहेगा, उत्तर प्रदेश मीट के लिए ऑनलाइन एंट्री की अंतिम तिथि – 12 सितम्बर 2025। राज्य, जोनल व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एएफआई का यूआईडी नंबर अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी से मो. 9336342082, 7376498303 से संपर्क कर सकते हैं।