Kanpur । खेल निदेशालय की ओर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण 1 जून से प्रारंभ किया जाएगा। इसके तहत बॉक्सिंग (अल्पना शर्मा), वालीबाल (सुरभित सिंह), हॉकी (शाहिद खाॅ), बैडमिंटन (रमेश कुमार यादव) की देखरेख में संचालित होगा।
तो, एक जनपद एक खेल योजना में खेलों इंडिया सेंटर के तहत ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण शिविर अभिसारिका यादव संचालित करेंगी। वहीं डीएम की स्वीकृत के बाद उप्र खेल विकास व प्रोत्साहन समिति से 1 जून से ग्रीनपार्क में क्रिकेट (अरविंद सोलंकी), फुटबॉल (अमित वर्मा), एथलेटिक्स (मदन गोपाल), बॉस्केटबॉल (निशा सिंह) की देखरेख में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ग्रीनपार्क भानु प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षिण के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम में संपर्क कर सकते हैं।