Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur । एनएसआई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शिक्षा शुल्क में नहीं...

Kanpur । एनएसआई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शिक्षा शुल्क में नहीं की जायेगी कोई वृद्धि

कानपुर।राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के निदेशक कार्यालय में संस्थान द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों में आवश्यक संशोधन एवं अध्ययन/अध्यापन में सुझाव हेतु संस्थान की एकेडमिक काउंसिल की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें प्रो.सीमा परोहा, निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, प्रो.वर्षा गुप्ता, छत्रपति शाहूजी महाराज वि.वि., प्रो.ब्रजेश सिंह, एच.बी.टी.यू., प्रो.राजेश द्विवेदी, निदेशक, CDC, छत्रपति शाहूजी महाराज वि.वि., कानपुर के श्री एस.के.त्रिवेदी,अशोक कुमार गर्ग, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.विनय कुमार, वीरेन्द्र कुमार, डॉ.अनंत लक्ष्मी रंगराजन, मिहिर मंडल,संजय चौहान,अनूप कुमार कनौजिया, डॉ.सुधांशु मोहन एवं डॉ.लोकेश बाबर उपस्थित थे।

डॉ.अनंत लक्ष्मी रंगराजन, शिक्षा प्रभारी ने सूचित किया कि बैठक में सर्वसम्मति से छात्रों के हितार्थ कुछ प्रमुख निर्णय एकेडमिक काउंसिल द्वारा लिये गये हैं। जिसके अनुसार नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शिक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं की जायेगी। DIPC पाठ्यक्रम को ANSI Sugar Engineering के साथ मर्ज कर दिया गया है। जिन छात्रों ने संस्थान से पूर्व में Sugar Engineering Certificate Course किया है और किसी चीनी मिल में कार्य करने का उनके पास अनुभव है, वे छात्र संस्थान द्वारा संचालित ANSI Sugar Engineering में प्रवेश ले सकेंगें। इसके अतिरक्त संस्थान में प्रवेश परीक्षा हेतु या अन्य शुल्क जमा करने हेतु डिमांड ड्राफ्ट के स्थान पर आनलाइन शुल्क जमा करने पर ही मान्य होगा। संस्थान नये सत्र से शुल्क हेतु डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...