Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलKanpur: केपीएल के लिए ग्रीनपार्क में होगी निःशुल्क इंट्री, फ्री में मिलेंगे...

Kanpur: केपीएल के लिए ग्रीनपार्क में होगी निःशुल्क इंट्री, फ्री में मिलेंगे टिकट

  • केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने 28 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शहरवासियों से बढ़-चढ़कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की अपील की

Kanpur: आईपीएल और यूपी टी-20 लीग की तर्ज पर शहर में पहली बार आयोजित होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में दर्शकों को इंट्री पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

केसीए के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल के लिए 28 फरवरी से ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंट्री के लिए टिकट जरूर रखे जायेंगे, जिनके वितरण के लिए शहर में कई जगह आउटलेट बनाये जायेंगे। जहां दर्शक अपनी आईडी देकर फ्री में टिकट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट मुख्यतः शहरवासियों के लिए है, इसलिए छह टीमों को भी यहां की विधानसभा के नाम से बनाया गया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी बढ़-चढ़कर ग्रीनपार्क में आकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाये और केपीएल को सफल बनाये।

मंगलवार को कमला क्लब में केपीएल ट्रायल के दूसरे दिन 310 खिलाड़ियों के गेंदबाजी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग क्षमता को मुख्य चयनकर्ता गोपाल शर्मा, विकास यादव, अंकित राजपूत और राकेश तिवारी ने परखा। बारी-बारी खिलाड़ियों को नेट्स पर बुलाकर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी। दूसरे दिन भी मैदान में ट्रायल देने पहुंचे खिलाड़ी उत्साहित दिखे और आनलाइन पंजीकरण बंद होने के बाद भी 50 से अधिक खिलाड़ियों ने आफलाइन पंजीकरण कराया। चयनकर्ता अंकित राजपूत ने बताया कि ट्रायल में हर खिलाड़ी खुद को साबित कर ट्रायल मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। केपीएल के मंच ने शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच दिया है। तीन दिवसीय ट्रायल के बाद ट्रायल मैच कराए जाएंगे। जहां से केपीएल की नीलामी के लिए खिलाड़ियों को चिह्नित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...