- डीडी स्पोर्ट्स की ब्राड कास्टिंग टीम ने शुक्रवार को किया ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण, 16 कैमरों का होगा प्रयोग
Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरू हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स में किया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार को ब्राडकास्टिंग टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण भी किया।
डीडी स्पोर्ट्स के मैनेजर अभिषेक अग्रवाल और अभिषेक दुबे ने ग्रीनपार्क का मुआयना करने के बाद बताया कि हम केपीएल के प्रसारण हेतु 16 हाई टेक कैमरों का प्रयोग करेंगे। चूकि ग्रीनपार्क में पहले से ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होते रहते हैं इसलिए यहां कैमरा स्टेण्ड से लेकर ब्राडकास्टिंग रूम सब अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहले से मौजूद है। लिहाजा यहां किसी काम की जरूरत नहीं है। दो मार्च से शुरू होने वाले मुकाबलों के लिए हमारी प्रसारण टीम 26 फरवरी को कानपुर आकर अपना सेटअप लगाना शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि केपीएल में अंतररास्ट्रीय मैचों की तरह ड्रोन, बग्घी कैमरे आदि का प्रयोग किया जायेगा। इस दौरान केसीए उपाध्यक्ष संजय तिवारी, अहमद अली खान तालिब, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
केपीएल के मुकाबलों में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए शहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा। केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने की तैयारी की जा रही है। जहां 9 फरवरी को गैजेंस क्लब में होने वाली नीलामी को होस्ट करने के लिए अभिनेत्री ऋष्टि रोड़े आ रही हैं वहीं दस दिन चलने वाले मुकाबलों का हाल सुनाने के लिए शहर के मशहूर कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स का अपना पैनल भी मौजूद रहेगा।