Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur :कोलकाता में दम दिखाएंगी यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम, यशिका की...

Kanpur :कोलकाता में दम दिखाएंगी यूपी अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम, यशिका की होगी कमान

Kanpur। कोलकाता में दो जनवरी 2026 से शुरू होने वाले एलीट-डी वनडे सुपर लीग मैचों के लिए यूपी अंडर-15 महिला टीम की घोषणा मंगलवार को यूपीसीए ने की। टीम की कमान आगरा की यशिका को सौंपी गई है।

घोषित टीम में बहराइच से आर्यमा मिश्रा, नूपुर पांडेय, आगरा से कल्पना लोधी, दिव्यांशी, गरिमा सिंह, शिधंगना वर्मा, लखनऊ से अक्शा खान, कानपुर से प्रीति हजारिया, अनुश्री कश्यप, काव्या बन्दोह, मेरठ से खुशी पाल, सीतापुर से अलीया प्रिया, मुरादाबाद से मीनाक्षी यादव, गोरखपुर से सुप्रिया सिंह, गाजियाबाद से यशस्वी और मथुरा से आरती चौधरी को शामिल किया गया है।

टीम में स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में कानपुर की परी यादव, गौतमुद्धनगर की आरना गोस्वामी को रखा गया है। कोच भावना, बॉलिंग कोच इति चतुर्वेदी, ममता चौधरी, फिजियो कोहिनूर बानो, मैनेजर गायत्री अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। तीनों खिलाड़ियों के चयन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीता डे ने खुशी जाहिर करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनांए दी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...