Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिछले तीन वर्षों से जारी यूपी टी-20 लीग के चौथे संस्करण में दो नई टीमों को शामिल किया जायेगा। साथ ही इस बार लीग के मैच दो शहरों में आयोजित होंगे। यह बाते यूपी टी-20 लीग के नए चेयरमैन डा.संजय कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहीं।
उन्होंने बताया कि यूपी लीग को देश की सबसे बड़ी लीग बनाने का जो सपना बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने देखा है उसे साकार करने के लिए हम संभव कदम उठाये जायेंगे।
लीग का पहला संस्करण जहां कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ था वहीं अगले दो सीजन लखनऊ में सफलतापूर्वक आयोजित किये गए। तीन वर्षों के लिए छह फ्रेंचाइजी शामिल की गयी थी इस बार लीग के फार्मेट में विस्तार किया जायेगा। दो नई टीमों के लिए इसी माह टेंडर निकाला जायेगा। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में भी दो शहरों में यूपी लीग आयोजित करने की योजना बनी थी लेकिन प्रसारण संबंधी दिक्कतों के चलते यह संभव नहीं हो पाया। हालांकि इस बार पहले से ही इस पर काम किया जा रहा है पूरी उम्मीद है कि यूपी लीग इस बार दो शहरों में आयोजित हो।
डा.संजय कपूर ने बताया कि ग्रीनपार्क में यूपी टी-20 लीग का आधिकारिक कार्यालय तैयार हो रहा है जो संभवतः 15 जनवरी तक शुरू हो जायेगा। जिसके बाद यहां से ही यूपी लीग के चौथे सीजन की सभी तैयारियां चरणबद्ध तरीके से की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि यूपी लीग के कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बन रहे हैं और हमारी पूरी कोशिश है कि यह प्रयास निरंतर जारी रहे। गौरतलब है कि यूपी लीग में शामिल छह टीमों में कानपुर, लखनऊ, काशी, गोरखपुर, नोएडा और मेरठ शहर के नाम से टीमें शामिल हैं। जिसमें 2023 व 2025 में हुए पहले व तीसरे सीजन में काशी रुद्रास तथा 2024 में दूसरे सीजन में मेरठ मेवरिक्स ने खिताब जीता था।


