Kanpur । कैलाशपत सिंहानिया स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में जरीब चौकी स्थित कमला क्लब में तीन दिवसीय सर पदमपत सिंहानिया स्मारक राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इसमें महाराष्ट्र और बंगाल के गोपीनाथ मन्ना व संदीप दत्ता की जोड़ी ने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंतिम दिन तक 23 राउंड हुए। इसके बाद परिणाम आया और बंगाल की जोड़ी पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर दिल्ली के टीसी पंत-राजेश जैन रहे। तो बंगाल के हेमंत जालान-आशीष मल्होत्रा तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर भी बंगाल की जोड़ी राणा रॉय-अभिजीत चक्रवर्ती रही। पांचवां स्थान बंगाल के बिंदू साह -संजीत डे के नाम रहा।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली तीनों जोड़ियों को क्रमश: 68 हजार,50 हजार व 42 हजार रुपये का नगद पुरस्कार, ट्राॅफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय संघचालक आरएसएस सीए वीपी आदित्य ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पूरे देश से कुल 26 जोड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस मौके पर आयोजन सचिव जितेंद्र अवस्थी,वीके शर्मा,गजेंद्र सिंह,अमित
मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।