Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता रामपुर
स्थित खेल मैदान पर 19 से 24 दिसंबर तक होगी। इसमें भाग लेने वाली कानपुर टीम का चयन शनिवार को हुए मंडल ट्रायल के आधार पर किया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा धिकारी भानु प्रसाद ने दी।
चयनित टीम::: सौरभ पाल, मो. अदनान, मो. वारिस, आर्यन यादव, रोहन कुमार, अंशुमन शर्मा, अखलद अंसारी, एतिशाम, कृष्णा, अशफुल, महफूज अंसारी, मो. समद, आदित्य कुमार,दीपक रावत, मो. इब्राहिम, नदीम शामिल है। टीम मैनेजर के रूप में शाहिद खॉ होंगे।


