Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : रिश्वतखोर दारोगा का खेल खत्म, 90 हजार रुपये मांगने वाला...

Kanpur : रिश्वतखोर दारोगा का खेल खत्म, 90 हजार रुपये मांगने वाला संदीप कुमार निलंबित

Kanpur।  पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में नरवल थाने में तैनात दारोगा संदीप कुमार का खेल खत्म हो गया। अधिकारियों ने जांच के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया है। मामला तब उजागर हुआ जब संदीप कुमार का रिश्वत मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ।

ऑडियो में स्पष्ट था कि दारोगा ने नरवल की एक महिला की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न के केस में 12 लोगों को आरोपी बना दिया और इसके लिए 90 हजार रुपये की मांग की।

सूत्रों के अनुसार, रुपए न मिलने पर दारोगा ने आरोपियों की संख्या बढ़ाकर दबाव बनाने की कोशिश की। इसके बावजूद बाद में समझौता होने के बाद भी उन्होंने चार्जशीट जारी कर दी। इस पूरे मामले ने पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें उजागर कर दी।

डीसीपी स्तर पर कराई गई जांच में संदीप कुमार दोषी पाए गए। जांच में यह सामने आया कि दारोगा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नागरिकों और आरोपियों को मानसिक और आर्थिक दबाव में डालने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने संदीप कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग की सख्ती और जवाबदेही का संदेश है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि किसी भी पद पर रहते हुए रिश्वत लेना और नियमों की अनदेखी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले ने पुलिस में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने की आवश्यकता को और स्पष्ट कर दिया है। निलंबन के बाद मामले की आगे की जांच जारी है और अगर किसी अन्य अधिकारी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...