Kanpur : केएसवीएम एजुकेशन सेंटर, कृष्णा विहार, पनकी रोड कल्याणपुर में रविवार को आर्ट, क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।
बच्चों ने प्लाज्मा गन, थर्मल पावर प्लांट वैक्यूम क्लीनर, स्टेच्यू आफ इंडिया आदि मनमोहक कलाकृतियों व माडल को प्रदर्शित किया।
वहीं क्लास 5 की आराध्या त्रिपाठी और उसकी टीम के रेन वाटर हार्वेस्टिंग का मॉडल और विद्यार्थी मानस मिश्रा की प्लाज्मा गन सभी अतिथियों का उपकेंद्र रहा ।
आय सभी अभिभावकों ने बच्चों की विज्ञानी प्रतिभा और रचनात्मक कौशल की सराहना की।
यहां स्कूल प्रबंधक प्रेमचन्द अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य मोहिनी बाजपेयी, प्रवेश, अमित सहित सभी टीचर मौजूद रहे।