Kanpur । बीसीसीआई की अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी के मुकाबले 9 अक्तूबर से प्रारंभ होंगे। इसके लिए यूपी अंडर-19 टीम का सलेक्शन ट्रायल मैच रविवार को ग्रीनपार्क और कमला क्लब मैदान पर खेले गए। इसमें कानपुर से आठ खिलाड़ियों ने सलेक्शन ट्रायल मैच में हिस्सा लिया। इसमें उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम का पहला मैच 9 अक्तूबर को रांची में महाराष्ट्र के खिलाफ होना है।
यह जानकारी यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल मैच खेले जा रहे हैं। इसमें पहले दिन रविवार को खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बराबरी पर प्रदर्शन किया।
कानपुर की ओर से सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में बल्लेबाज शाश्वत, आरुष कश्यप, अभियुक्त पांडेय, विकेटकीपर बल्लेबाज शिवांशु सचान, तेज गेंदबाजों में निजाम, अभिषेक कुशवाहा, मिसम अब्बास और लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज रुद्र कपूर शामिल हैं।