Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार से कानपुर साउथ मैदान में हो रहा है।
प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत ‘ए’ डिवीजन की प्लेट ग्रुप की टीमें—बीसीए, एसपीएसएसए, राइडर्स, खेरापति, वाईएनसीसी, नेशनल यूथ, वांडर्स और साउथ जिमखाना प्रतिभाग करेंगी। उद्घाटन मैच बीसीए और एसपीएसएसए के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव राहुल सिंह ने दी।


