Saturday, January 24, 2026
HomeखेलKanpur : ग्रीनपार्क में जनपदीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, यलो, डीसीए व...

Kanpur : ग्रीनपार्क में जनपदीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, यलो, डीसीए व हॉस्टल विजयी

Kanpur । उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के मौके पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से तीन दिवसीय
जनपदीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया गया।

इसमें पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएल क्रिकेट ​खिलाड़ी अंकित राजपूत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी भानु प्रसाद, पूर्व रणजी ​खिलाड़ी अरविंद सोलंकी, उपक्रीड़ा​धिकारी अमित पाल भी मौजूद रहे।

पहले मैच में ग्रीनपार्क यलो ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाए। इसमें साधांशु कुमार ने 61 रन और अक्षित यदुवंशी ने 27 रन बनाए। जवाब में ग्रीनपार्क रेड की पूरी टीम 12 ओवर में पांच विकेट पर 68 रन ही बना सकी। ग्रीनपार्क यलो ने मुकाबला 51 रन से जीत
लिया।

दूसरे मैच में डीसीए इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवा क्रिकेट एकेडमी की टीम 11.4 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार से डीसीए इलेवन ने 31 रन से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में
ग्रीनपार्क हॉस्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाए।जवाब में डीएवी इलेवन की टीम 12 ओवर में सात विकेट पर 61 रन ही बना सकी। ग्रीनपार्क हॉस्टल ने 54 रन से मैच जीता।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...