Kanpur । 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 14 से 18 जनवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन मणिपुर के इम्फाल में होगा। इसमें अंडर-19 तीरंदाजी प्रतियोगिता में अर्मापुर केंद्रीय विद्यालय-1 के कक्षा 12 के छात्र मजहर अहमद और गौतम सिंह हिस्सा लेंगे। दोनों प्रतिभाशाली तीरंदाज देशभर से चुने गए खिलाड़ियों के बीच अपनी सटीक निशानेबाजी से जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मजहर अहमद और गौतम सिंह अर्मापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार दुबे, खेल शिक्षक वीके सिंह व कोच अभिषेक कुमार ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
वहीं जिला तीरंदाजी संघ के पदाधिकारियों पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कानपुर ग्रामीण के दिनेश सिंह कुशवाहा, रोटरी क्लब के अमित झा, सुमित कुमार, अजय प्रताप सिंह, वैभव साहू, अनूप अग्निहोत्री समेत अन्य सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनांए दी।


