Sunday, March 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur : आरएलएल गंगा बिठूर ने रोमांचक मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस...

Kanpur : आरएलएल गंगा बिठूर ने रोमांचक मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस को किया परास्त

कप्तान प्रशांत अवस्थी ने ठोका अर्द्धशतक और अनमोल पाण्डेय की शानदार गेंदबाजी,
Kanpur । कप्तान प्रशांत अवस्थी के अर्द्धशतक और अनमोल पाण्डेय की शानदार गेंदबाजी के दम पर आरएलएल गंगा बिठूर ने गुरुवार को कानपुर प्रीमियर लीग के आठवें रोमांचक मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस को 6 रनों से हराकर टूर्नामेंट में चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं।
वहीं जेके कैंट की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही।
#kanpur
ग्रीनपार्क में पहले मैच में  गंगा बिठूर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाने के बाद जेके कैंट को निर्धिरत ओवरों में आठ विकेट पर 147 रनों पर रोकते हुए जीत हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेके कैंट स्पार्टंस को शुरुआती झटका तीसरे ओवर में ब्रजेंद्र (4) के रुप में प्रशांत चौधरी ने दिया। कप्तान मानिक बेरी और भव्य तिवारी 18-18 रन बनाकर क्रमशः विराट जायसवाल और सौरभ सिंह का शिकार हुए। 44 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद अलमास शौकत और अमन चौहान ने टीम को थोड़ी मजबूती प्रदान की।
#kanpur
हालांकि अमन 26 रनों पर अनमोल पाण्डेय और अलमास को 35 रनों दीपांशु सिंह ने पवेलियन भेज टीम को जीत की राह दिखायी। अनमोल ने इसके बाद यशोवर्द्धन सिंह (22) और विकास यादव (6) को और दिव्यांशु सिंह ने रिषभ राजपूत (12) को आउट कर जेके कैंट को निर्धिरत ओवरों में 8 विकेट पर 147 रन पर रोकते हुए टीम को 6 रनों से जीत दिलायी।
#kanpur
सतेंद्र यादव पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। गंगा बिठूर से अनमोल पाण्डेय ने तीन, दीपांशु सिंह ने दो, प्रशांत चौधरी, विराट जायसवाल और सौरभ सिंह ने एक-एक विकेट लिया।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गंगा बिठूर को पहला झटका 33 रनों के स्कोर पर शुभम चौधरी (10) के रूप में यशोवर्द्धन सिंह ने दिया। स्कोर में पांच रन का ही इजाफा हुआ था कि दूसरे ओपनर विराट जायसवाल (24) निशांत गौड़ की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए।
नये बल्लेबाज अमन यादव भी 15 रन बनाकर यशोवर्द्धन का शिकार हुए। लगातार विकेट पतन के बीच कप्तान प्रशांत अवस्थी ने शानदार अर्द्धशतक लगाकर टीम को संभाला।
हालांकि दूसरे छोर पर राहुल सिंह 17 रनों पर रिषभ राजपूत और सागर शर्मा एक रन बनाकर अभिषेक तोमर का शिकार हुए। प्रशांत और अमन ने टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया। प्रशांत 26 गेंदों में पांच छक्के व एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर रिषभ राजपूत की गेंद पर ब्रजेंद्र को कैच थमा बैठे।
वहीं अमन ने नाबाद 31 और प्रशांत चौधऱी ने नाबाद एक रन बनाते हुए टीम को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 153 रनों तक पहुचाया। जेके कैंट स्पार्टंस से रिषभ राजपूत और यशोवर्द्ध सिंह ने 2-2, निशांत गौड़ और अभिषेक तोमर ने एक-एक विकेट लिया।
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...