Kanpur । कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब की ओर से स्वर्गीय केके शर्मा मेमोरियल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन दो से चार जनवरी तक द स्पोर्ट्स हब में आयोजित किया जाएगा। स्टेट चैंपियनशिप में प्रदेश के 100 खिलाड़ियों के बीच शहर के 12 खिलाड़ी रैंकिंग को बेहतर करने की चुनौती पेश करेंगे।
अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 बालक, पुरुष और अंडर-17 बालिका और महिला वर्ग में होने वाली स्पर्धा में धामपुर के शीर्ष खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे।
बुधवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप नाकआउट आधार पर खेली जाएगी। इसमें गत वर्ष के विजेता खिलाड़ी धामपुर की खुशबू, आर्यन और प्रयागराज की उन्नति के साथ वाराणसी, मथुरा, नोएडा, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा जैसे शहरों के खिलाड़ी खेलेंगे।
उन्होंने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप के जरिये प्रदेश भर के खिलाड़ी रैंकिंग को बेहतर कर नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयारी परखेंगे। चैंपियनशिप को लेकर हुई वार्ता में एसोसिएशन की दिव्या, टूर्नामेंट के चेयरमैन प्रनित अग्रवाल, पीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


