Kanpur । आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ) फूलबाग के तत्वावधान में ओईएफ स्टेडियम पर चल रही क्रिकेट
प्रतियोगिता में शुक्रवार को स्टाफ और बीपी टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें स्टाफ टीम ने बीपी इलेवन की टीम को 115 रन से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टाफ टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाया। टीम से दिलीप कांत ने 27 गेंदों पर 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली व मंजीत ने 18 गेंदों पर 43 रन व कप्तान फरीद अहमद ने 49 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपी इलेवन की टीम 9.3 ओवर में 60 रन पर सिमट गई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिलीप कांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। स्टाफ टीम की शानदार जीत पर ओईएफ किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई, अध्यक्ष महेंद्र नाथ, उपाध्यक्ष नरेश
तिवारी, अनिल कुमार, संयुक्त मंत्री ब्रजेश तिवारी, एलपीसी सदस्य सियाराम, नीरज सिंह
ने टीम को बधाई दी।


