Kanpur । खेल निदेशालय की ओर से स्टेट जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप 9 से 12 मार्च के बीच लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इसके लिए कानपुर हैंडबॉल टीम का ट्रायल मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ।
ट्रायल हैंडबॉल एसोसिएशन की चयनकर्ता समिति की पूनम पाल, हरप्रीत सिंह व अनुज ने किया। यह जानकारी कानपुर हैंडबॉल एसोसिएशन की सचिव साधना मिश्रा ने दी।ट्रायल के आधार पर चयनित टीम में श्रेयांश सिंह, शिवम प्रताप सिंह, वार्षित, शैलेश, शैलेंद्र, यीशु, सुमित, आकाश, अयान, अंश शामिल है, टीम मैनेजर आनंद यादव को बनाया गया।