Kanpur । सबजूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी तक गौतमबुद्धनगर स्थित स्टेडियम में होगी। इसमें प्रतिभाग करने वाली कानपुर टीम का ट्रायल के बाद शनिवार को चयन किया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों में अनिरुद्व सिंह,रूद्राक्ष चौधरी,देबोजीत, यशप्रताप सिंह, अविरल यादव,आराध्य सिंह, कुंज सिंह तोमर, आदर्श पटेल, अंश राजपूत, विभू राज, ईशांत वर्मा, अरनव पाल, अवि सिंह शामिल है। वहीं, सीनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 23 से 26 जनवरी को गोरखपुर में होगी। इसके लिए भी ट्रायल के आधार पर कानपुर टीम का चयन किया गया।
चयनित टीम में हितेश, अमित, धनंजय, शौर्य गुप्ता, अभिराज, यशजीत, हर्षित यादव,अमन गुप्ता,संदीप, पीके यादव, मानस गुप्ता, ए आनंद, रूद्रा कुमार, उत्कर्ष ओझा, सात्विक वर्मा, जतिन शामिल है। दोनों ही टीमों की कोच निशा सिंह रहेंगी।