Kanpur । उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यूपी टी-20 लीग के मुकाबले तीन से चार सितंबर को आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में होंगे। इसमें हिस्सा लेने वाली कानपुर दिव्यांग वारियर्स, काशी दिव्यांग रुद्रास और मेरठ दिव्यांग किंग्स की टीम की घोषणा हो गई है।
कानपुर दिव्यांग वारियर्स की टीम में कप्तान राहुल सिंह, उप कप्तान अवनीश तिवारी, विकेटकीपर बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह, तनवीर अहमद, शाने आलम, सुमित पाल, मनीष चौहान, अभिषेक भाटिया, अजर मोहम्मद, कुमार राहुल, चंद्रशेखर, योगेश कुमार, अंकित साहू और विकास बाबू का चयन हुआ है।
मेरठ दिव्यांग किंग्स की टीम में कप्तान चिंटू चौधरी, उप कप्तान शिवा, विकेटकीपर बल्लेबाज कासिम खान, पवन कुमार, बिंटू यादव, हरि ओम, असलन, अभिषेक रघुवंशी, अनवर अली, शिवम, मोहित सिंह, तन्मय चौधरी, वारिस अली, हेमंत ओर निशांत तथा काशी दिव्यांग रुद्रास टीम में कप्तान राधिका प्रसाद, उप कप्तान जसवंत सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रमोद कुमार, अंकित गौतम, सुरेंद्र गौतम, पवन तेवतिया, विशाल यादव, सलमान शाह, गिरिराज, दिवाकर तिवारी, शौर्य मित्तल, विजय कुमार, सुमित कुमार और पंकज राय का चयन हुआ है।