Kanpur । खेल विभाग की ओर से सबजूनियर बालक अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 22 फरवरी से 1 मार्च तक मेरठ में खेली जाएगी। इसके लिए कानपुर टीम का ट्रायल के बाद टीम की घोषणा बुधवार को हुई। यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने दी।
चयनित कानपुर टीम—आयुष, सक्षम पाल,अरहान आलम, सामर्थ गुप्ता, आनंद राज, उमंग पाल, नैतिक, अमरीश द्विवेदी, आर्यन,विराज अग्रवाल, प्रशांत आर्या, अदनान खान, मो. यूसुफ रहमान, शौर्य प्रताप सिंह, अमन बघेल, समर्थ पाण्डेय शामिल है। टीम मैनेजर व कोच राशिद अहमद हैं।